मोटिवेशनल शायरी संग्रह | अच्छी शायरी | मनोज कुमार
जिंदगी में खुशी और गम का आना जाना लगा रहता है सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए मन में जोश भर लो हकीकत पर सदा कायम रहो अच्छे कर्मों से किस्मत बदल जाएगीजहां भी जाओ सच्चाई और अच्छाई की छाप छोड़ दो मंजिल तक पहुंचना है सही रास्ता चुनो धीरे-धीरे अपनी ख्वाहिशों के मुकाम तक पहुंच जाओगे
जिंदगी का सुकून ढूंढने के लिए हर दिन भागता रहा हूं कुछ अरमान पूरे हुए हैं कुछ अधूरे अभी हैं अपने हुनर से कामयाबी की राहों पर आगे बढ़ने लगा हूं
मैं मुश्किलों से थोड़ा टूटा जरूर था हर हाल में मंजिल प्राप्त करना है हौसला मजबूत था बड़े संघर्ष के बाद कामयाबी मिली है