मैं खामोश रहूंगा मेरी बेरुखी हर बात कह जाएगी मुझको बखूबी समझ जाओगे जिस दिन फुर्सत में मुलाकात हो जाएगी
जिंदगी में मोहब्बत के अजब गजब के फसाने हो गए इशारों इशारों में बात बढ़ने लगी है महसूस हो रहा है हम दीवाने हो गए
मेरी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दिया है धीरे-धीरे मुकद्दर बदलने लगी है सभी चाहते पूरी हो हो जाएगी अब जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी