हिंदी में शायरी लव स्टोरी
रूठकर कितना दूर जाओगी वक्त बदलेगा मन बदल जाएगा मैं मनाने आऊंगा इंतजार रहेगा बेरुखी में देख लेना तुम्हारे दिल में मेरा प्यार आबाद रहेगा
मेरे मोहब्बत को ठुकराकर मुझे भूल जाओ ऐसा कर न सकोगी बड़ी सादगी से दिलो जान निछावर करता रहा हूं तुम इतना बेरहम हो न सकोगी
ख्वाहिश है तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करता रहूं जब तक सांसे चलती रहे सिर्फ तुम्हें प्यार करता रहूं
जिंदगी में कभी कोई गम न आए आने वाली हर बला को टाल दूं मरने के बाद भी प्यार जिंदा रहे तमन्ना है तुम्हें इस तरह प्यार दूं