सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Motivational shayari Sangrah | acchi shayari | Manoj Kumar

मोटिवेशनल शायरी संग्रह | अच्छी शायरी | मनोज कुमार जिंदगी में खुशी और गम का आना जाना लगा रहता है सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए मन में जोश भर लो हकीकत पर सदा कायम रहो अच्छे कर्मों से किस्मत बदल जाएगी जहां भी जाओ सच्चाई और अच्छाई की छाप छोड़ दो मंजिल तक पहुंचना है सही रास्ता चुनो धीरे-धीरे अपनी ख्वाहिशों के मुकाम तक पहुंच जाओगे जिंदगी का सुकून ढूंढने के लिए हर दिन भागता रहा हूं कुछ अरमान पूरे हुए हैं कुछ अधूरे अभी हैं अपने हुनर से कामयाबी की राहों पर आगे बढ़ने लगा हूं मैं मुश्किलों से थोड़ा टूटा जरूर था हर हाल में मंजिल प्राप्त करना है हौसला मजबूत था बड़े संघर्ष के बाद कामयाबी मिली है

मैं खामोश रहूंगा | Hindi shayari

मैं खामोश रहूंगा मेरी बेरुखी हर बात कह जाएगी मुझको बखूबी समझ जाओगे जिस दिन फुर्सत में मुलाकात हो जाएगी जिंदगी में मोहब्बत के अजब गजब के फसाने हो गए इशारों इशारों में बात बढ़ने लगी है महसूस हो रहा है हम दीवाने हो गए मेरी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दिया है धीरे-धीरे मुकद्दर बदलने लगी है सभी चाहते पूरी हो हो जाएगी अब जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी

Hindi mein shayari love story

हिंदी में शायरी लव स्टोरी रूठकर कितना दूर जाओगी वक्त बदलेगा मन बदल जाएगा मैं मनाने आऊंगा इंतजार रहेगा बेरुखी में देख लेना तुम्हारे दिल में मेरा प्यार आबाद रहेगा मेरे मोहब्बत को ठुकराकर मुझे भूल जाओ ऐसा कर न सकोगी बड़ी सादगी से दिलो जान निछावर करता रहा हूं तुम इतना बेरहम हो न सकोगी ख्वाहिश है तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करता रहूं जब तक सांसे चलती रहे सिर्फ तुम्हें प्यार करता रहूं जिंदगी में कभी कोई गम न आए आने वाली हर बला को टाल दूं मरने के बाद भी प्यार जिंदा रहे तमन्ना है तुम्हें इस तरह प्यार दूं

Motivational shayari | acchi shayari | Hindi mein shayari

मोटिवेशनल शायरी | अच्छी शायरी | हिंदी में शायरी Hindi shayari Hindi shayari Hindi shayari Hindi shayari