इतना सख्त सजा देने से पहले देख लिया होता मेरा कुसूर कितना है तुमसे इश्क करके कभी-कभी पछताता हूं जो तुझमें गुरुर इतना है
मैं उनके इश्क में खल्लास हो चुका हूं वह ऐसे मुस्कुराते हैं जैसे नाकाम हो चुका हूं
अपने सीनियर की सलाह पर अपनी सहमति तब प्रदान करें जब आपको उनकी बातें सही लग रही हो
पैसों की लालच में कुछ लोग अपना ईमान बेच देते हैं एक बार सोच कर देखिए जो बिक गया उस पर से अपना अधिकार खत्म हो जाता है अपने ईमान की दौलत बेच कर क्यों कंगाल हो रहे हो