सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इतना सख्त सजा देने से पहले

इतना सख्त सजा देने से पहले देख लिया होता मेरा कुसूर कितना है तुमसे इश्क करके कभी-कभी पछताता हूं  जो तुझमें गुरुर इतना है मैं उनके इश्क में खल्लास हो चुका हूं वह ऐसे मुस्कुराते हैं जैसे नाकाम हो चुका हूं अपने सीनियर की सलाह पर अपनी सहमति तब प्रदान करें जब आपको उनकी बातें सही लग रही हो पैसों की लालच में कुछ लोग अपना ईमान बेच देते हैं एक बार सोच कर देखिए जो बिक गया उस पर से अपना अधिकार खत्म हो जाता है अपने ईमान की दौलत बेच कर क्यों कंगाल हो रहे हो

मेरे दिल के हालात को

मेरे दिल के हालात को कोई और समझ नहीं सकता था मैं भटकता इधर उधर जरा सा प्यार के लिए जिंदगी को एक नया सा मोड़ दे दिया अपने मोहब्बत का मुझसे इजहार करती है और आंखों ही आंखों में मुझसे प्यार करती है

जिसने गुणवत्ता होती है

जिसने गुणवत्ता होती है उसकी पहचान हमेशा बनी रहती है खराब उत्पाद कुछ ही समय बाद समाप्त हो जाता है बस वही बातें एक बार कह दो यह दिल चाहता है बार-बार कह दो सिर्फ सोचने वालों के ख्वाब पूरे नहीं होते जो हर क्षण कर्म करते हैं वही मंजिल तक पहुंच पाते हैं किसी में कमी निकालने से पहले उसे अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लेना चाहिए हो सकता है हकीकत की बुनियाद कुछ और कह रही हो  बिना कड़ी मेहनत मंजिल तक पहुंचना असंभव है सही मुकाम तक पहुंचना है संपूर्ण शक्ति के साथ जुड़ जाओ