सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी का सही मुकाम

जो अपने दुख को देखकर हर वक्त चिंता में रहते हैं वह अपनी परेशानी और बढ़ा लेते हैं जिंदगी का सही मुकाम वह लोग हासिल कर सकते हैं जो सैकड़ों बार हारकर रुकते नहीं है  वह उचित शिक्षा दे सकता है जिसके पास श्रेष्ठ विचार होता है गुणवान व्यक्तियों की संगत में रहने से खुद के मान-सम्मान में वृद्धि होती है

होशियार व्यक्ति का कोई मजाक नहीं उड़ा सकता

होशियार व्यक्ति का कोई मजाक नहीं उड़ा सकता हमेशा कमजोर इंसान का खराब लोग मजाक उड़ाते हैं कुछ बातों को ध्यान में रखकर खुद को सुदृढ़ बनाया जा सकता है सज्जन इंसान अपने नियत में खोट नहीं रखते है सत्य के सामने हमेशा असत्य पराजित हो जाता है

सज्जन व्यक्ति का मदद करने के लिए

सज्जन व्यक्ति का मदद करने के लिए हजारों लोग तैयार हो जाते हैं जबकि दुष्ट का साथ कोई नहीं देता  अच्छे इंसान की संगति में रहने से जीवन का सही मार्ग मिलता है

दरिद्रता खत्म हो जाती है

मेहनत लगन और ईमानदारी से दरिद्रता खत्म हो जाती है समाज में व्यक्ति का सम्मान बढ़ जाता है जो खुद पर विजय प्राप्त कर ले वह कई हजार योद्धाओं को आसानी से पराजित कर सकता है

छोटी उम्र से बड़े-बड़े ख्वाब देखता आ रहा हूं

छोटी उम्र से बड़े-बड़े ख्वाब देखता आ रहा हूं इज्जत और शोहरत पाने को नया-नया प्रयोग करता हूं मेरे ख्वाहिशों को पहचान मिल जाए फिर कोई कमी महसूस नहीं होगी  किसी की गलती कोई माफ कर दिया इसका मतलब यह नहीं वह कमजोर है चरित्रवान उदार एवं सामर्थ्यवान व्यक्ति क्षमा कर सकता है

उससे गुस्साकर दूर जाता हूं

उससे गुस्साकर दूर जाता हूं यह सोचते हुए कि उस बेवफा के पास कभी लौटकर नहीं आऊंगा गुस्सा ठंडा होने पर फिर उसकी याद सताने लगती है लौट आता हूं उसकी दामन में ठोकर खाने के लिए मुझको उसकी आदत है बिना प्यार दिल नहीं माने मर जाएंगे जीते जी ऐसे हैं हम दीवाने

आज के जमाने में दौलत वाला भी परेशान है

आज के जमाने में दौलत वाला भी परेशान है और गरीबी परेशान है गरीब अपनी रोटी के लिए और धनवान बंगला गाड़ी के लिए सुखी वह इंसान रहता है जिसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है जिसका परिवार अच्छा रहता है कुछ अमीर लोग अक्ल के अभाव में अपनी दौलत गवा देते हैं कुछ गरीब लोग अपनी बुद्धिमानी से दौलत बना लेते हैं अगर आपके पास बेशुमार दौलत है तो उसे सही जगह पर खर्च करें यूं ही पानी में ना बहाएं

मेरे दिल पर ठोकर करती है

मेरे दिल पर ठोकर करती है गैरों पर क्यों इतना प्यार लुटाती है यह देखकर हैरत में हूं क्यों ऐसी नियत रखती हैं तुम्हारे आशियाने का पता चाहता हूं मुलाकात ना होने पर घर तक चले आएंगे हर लम्हा तुम्हारा इंतजार किया है बहुत मुश्किल से वादे के वक्त से समय जैसे जैसे आगे गुजरने लगा एक अजब सी हलचल दिल में होने लगी थी जो डूब गया मोहब्बत के दरिया में उसे दुनिया की खबर कहां रहती है

इश्क करने वाला कुछ समय के लिए रूठ सकता है

इश्क करने वाला कुछ समय के लिए रूठ सकता है हमेशा के लिए दूर हो जाए यह हो नहीं सकता जो बिना सोचे समझे बिछड़ जाए सच्चा आशिक हो नहीं सकता कर्म और भाग्य से ज्यादा इंसान को कुछ नहीं मिलता मंजिल के हर रास्ते आसान हो जाते हैं जब खुद पर दृढ़ विश्वास होता है कश्ती डूब जाती है जो तूफानों से घबराते हैं मैंने देखा है तूफानों से लड़ते हुए करती पार होते हुए उनके आने जाने से रौनक रहती है आजकल मेरे दिल की गलियों में मुझे देखकर जिस तरह मुस्कुराती है ऐसा लगता है उससे मोहब्बत हो जाएगी

इतना सख्त सजा देने से पहले

इतना सख्त सजा देने से पहले देख लिया होता मेरा कुसूर कितना है तुमसे इश्क करके कभी-कभी पछताता हूं  जो तुझमें गुरुर इतना है मैं उनके इश्क में खल्लास हो चुका हूं वह ऐसे मुस्कुराते हैं जैसे नाकाम हो चुका हूं अपने सीनियर की सलाह पर अपनी सहमति तब प्रदान करें जब आपको उनकी बातें सही लग रही हो पैसों की लालच में कुछ लोग अपना ईमान बेच देते हैं एक बार सोच कर देखिए जो बिक गया उस पर से अपना अधिकार खत्म हो जाता है अपने ईमान की दौलत बेच कर क्यों कंगाल हो रहे हो

मेरे दिल के हालात को

मेरे दिल के हालात को कोई और समझ नहीं सकता था मैं भटकता इधर उधर जरा सा प्यार के लिए जिंदगी को एक नया सा मोड़ दे दिया अपने मोहब्बत का मुझसे इजहार करती है और आंखों ही आंखों में मुझसे प्यार करती है

जिसने गुणवत्ता होती है

जिसने गुणवत्ता होती है उसकी पहचान हमेशा बनी रहती है खराब उत्पाद कुछ ही समय बाद समाप्त हो जाता है बस वही बातें एक बार कह दो यह दिल चाहता है बार-बार कह दो सिर्फ सोचने वालों के ख्वाब पूरे नहीं होते जो हर क्षण कर्म करते हैं वही मंजिल तक पहुंच पाते हैं किसी में कमी निकालने से पहले उसे अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लेना चाहिए हो सकता है हकीकत की बुनियाद कुछ और कह रही हो  बिना कड़ी मेहनत मंजिल तक पहुंचना असंभव है सही मुकाम तक पहुंचना है संपूर्ण शक्ति के साथ जुड़ जाओ