1.
जब हम अपने इरादों को प्रकट करते है
तो वो इनकार कर देते है उदास होते हुए मुझे देखकर
वो इसारो में इज़हार भी कर देते है
2. हम रूठे थे कि वह मनाने आएंगे कल जो उनसे हुई थी खता उस पर अफसोस जताने आएंगे मुझे क्या पता था कि जब आएंगे तो और सताने आएंगे
जब हम अपने इरादों को प्रकट करते है
तो वो इनकार कर देते है उदास होते हुए मुझे देखकर
वो इसारो में इज़हार भी कर देते है
2. हम रूठे थे कि वह मनाने आएंगे कल जो उनसे हुई थी खता उस पर अफसोस जताने आएंगे मुझे क्या पता था कि जब आएंगे तो और सताने आएंगे
3. कल मैं लौट आया था तुम्हारा इंतजार करके ऐसा लगता है थक चुका हूं तुमसे प्यार करके
4. हर सवाल का जवाब मांगते हैं मेरे जिस बात से ठेस पहुंची रहती है उनको जब विचार करते हैं उनकी चाहतों को ध्यान में रखकर तब समझ पाती हूं मुझसे गलतियां हुई हैं