सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी का सही मुकाम

जो अपने दुख को देखकर हर वक्त चिंता में रहते हैं वह अपनी परेशानी और बढ़ा लेते हैं जिंदगी का सही मुकाम वह लोग हासिल कर सकते हैं जो सैकड़ों बार हारकर रुकते नहीं है  वह उचित शिक्षा दे सकता है जिसके पास श्रेष्ठ विचार होता है गुणवान व्यक्तियों की संगत में रहने से खुद के मान-सम्मान में वृद्धि होती है

होशियार व्यक्ति का कोई मजाक नहीं उड़ा सकता

होशियार व्यक्ति का कोई मजाक नहीं उड़ा सकता हमेशा कमजोर इंसान का खराब लोग मजाक उड़ाते हैं कुछ बातों को ध्यान में रखकर खुद को सुदृढ़ बनाया जा सकता है सज्जन इंसान अपने नियत में खोट नहीं रखते है सत्य के सामने हमेशा असत्य पराजित हो जाता है

सज्जन व्यक्ति का मदद करने के लिए

सज्जन व्यक्ति का मदद करने के लिए हजारों लोग तैयार हो जाते हैं जबकि दुष्ट का साथ कोई नहीं देता  अच्छे इंसान की संगति में रहने से जीवन का सही मार्ग मिलता है

दरिद्रता खत्म हो जाती है

मेहनत लगन और ईमानदारी से दरिद्रता खत्म हो जाती है समाज में व्यक्ति का सम्मान बढ़ जाता है जो खुद पर विजय प्राप्त कर ले वह कई हजार योद्धाओं को आसानी से पराजित कर सकता है

छोटी उम्र से बड़े-बड़े ख्वाब देखता आ रहा हूं

छोटी उम्र से बड़े-बड़े ख्वाब देखता आ रहा हूं इज्जत और शोहरत पाने को नया-नया प्रयोग करता हूं मेरे ख्वाहिशों को पहचान मिल जाए फिर कोई कमी महसूस नहीं होगी  किसी की गलती कोई माफ कर दिया इसका मतलब यह नहीं वह कमजोर है चरित्रवान उदार एवं सामर्थ्यवान व्यक्ति क्षमा कर सकता है