सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उससे गुस्साकर दूर जाता हूं

उससे गुस्साकर दूर जाता हूं यह सोचते हुए कि उस बेवफा के पास कभी लौटकर नहीं आऊंगा गुस्सा ठंडा होने पर फिर उसकी याद सताने लगती है लौट आता हूं उसकी दामन में ठोकर खाने के लिए मुझको उसकी आदत है बिना प्यार दिल नहीं माने मर जाएंगे जीते जी ऐसे हैं हम दीवाने

आज के जमाने में दौलत वाला भी परेशान है

आज के जमाने में दौलत वाला भी परेशान है और गरीबी परेशान है गरीब अपनी रोटी के लिए और धनवान बंगला गाड़ी के लिए सुखी वह इंसान रहता है जिसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है जिसका परिवार अच्छा रहता है कुछ अमीर लोग अक्ल के अभाव में अपनी दौलत गवा देते हैं कुछ गरीब लोग अपनी बुद्धिमानी से दौलत बना लेते हैं अगर आपके पास बेशुमार दौलत है तो उसे सही जगह पर खर्च करें यूं ही पानी में ना बहाएं

मेरे दिल पर ठोकर करती है

मेरे दिल पर ठोकर करती है गैरों पर क्यों इतना प्यार लुटाती है यह देखकर हैरत में हूं क्यों ऐसी नियत रखती हैं तुम्हारे आशियाने का पता चाहता हूं मुलाकात ना होने पर घर तक चले आएंगे हर लम्हा तुम्हारा इंतजार किया है बहुत मुश्किल से वादे के वक्त से समय जैसे जैसे आगे गुजरने लगा एक अजब सी हलचल दिल में होने लगी थी जो डूब गया मोहब्बत के दरिया में उसे दुनिया की खबर कहां रहती है

इश्क करने वाला कुछ समय के लिए रूठ सकता है

इश्क करने वाला कुछ समय के लिए रूठ सकता है हमेशा के लिए दूर हो जाए यह हो नहीं सकता जो बिना सोचे समझे बिछड़ जाए सच्चा आशिक हो नहीं सकता कर्म और भाग्य से ज्यादा इंसान को कुछ नहीं मिलता मंजिल के हर रास्ते आसान हो जाते हैं जब खुद पर दृढ़ विश्वास होता है कश्ती डूब जाती है जो तूफानों से घबराते हैं मैंने देखा है तूफानों से लड़ते हुए करती पार होते हुए उनके आने जाने से रौनक रहती है आजकल मेरे दिल की गलियों में मुझे देखकर जिस तरह मुस्कुराती है ऐसा लगता है उससे मोहब्बत हो जाएगी